Tuesday, January 12, 2021

Internet par private Search Kaise kare/ Incognito Browser Kya hai?

 Incognito Browser Kya hai? 



ईसके बारे मे हम सभी जानना चाहते है और कभी ना कभी INTERNET पर PRIVATE SEARCH करने की जरुरt पढ़ ही जाता है नमस्कार दोस्तो, आँज ह्म बात करेगें क्या BROWSER पर CONGNITO MODE कैसे ENABLE करते है सभी BOWSER में

सभी Bowser में,Private Browsing करना तब से Trend जब से हम को Virtual Private Network(VPN) के बारे में जानकारी हुआ है. पहले हम फ़ोन  या laptop में तरह के Free या paid VPN Server का Use करके Private Internet Search करते है. लेकिन जब से Google Incognito Private Mode Google Chrome में add हो गया है. तब से हम इसी को Use करते है. लेकिन कुछ बातें ऐसे है Incognito mode से जुडी जिनके बारे में हमारे पास जानकारी होना बहुत जरुरी है. But उससे पहले हम जान लेते है.

तो यदि आप Google Chrome Browser का इस्तेमाल करते हैं, तो Incognito Tab का फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा 

step 1 : तो सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउजर को खोलना पड़ेगा | इसके बाद आपको ऊपर की तरफ दाएं तरफ तीन बिंदु दिखाई देंगे | आपको इस पर क्लिक करना है |


Step 2: इसके बाद आपकोNew Incognito Tab का ऑप्शन दिखेगा, आपने उस पर क्लिक करना है|



Step 3 : इसके बाद आपके मोबाइल के वेब ब्राउज़र में Incognito Mode ओपन हो जाएगा 



इसके बाद आप ऊपर Search or Type URL पर क्लिक करें, और जो भी वेबसाइट को आपने ओपन करना है आप यहां पर उसका URL डालें | तो इस टैब के अंदर आप जिस भी स्टोर नहीं होगा वेबसाइट को खोलेंगे या जो भी वीडियो को देखेंगे मैं आपकी वेब ब्राउज़र की हिस्ट्री में स्टोर नहीं होगा |

इसी तरह आप ऊपर बताए गए सारे स्टेप्स को फॉलो करके अपने गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र के अंदर इनकॉग्निटो मॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी ब्राउजिंग हिस्ट्री को दूसरों से छुपा सकते हैं

shortcut to open an incognito window

Windows, Linux or Chrome OS: Press Ctrl + Shift + n.

Mac: Press + Shift + n.

Hey,

 I’m Dhumi (Lucky), A Full Time Blogger & Youtuber, Founder of Dhumil Gyan and Bhavya ke Blog  YT, Here you will find Social Media Tips & Degital marketing Tips  in Hindi. Check out my YouTube Channel Lucky

 




 

No comments:

Post a Comment