@@ what is affiliate marketing in Hindi@@
![]() |
| @@ Dhumil Gyan @@ |
नमस्कार, इस पोस्ट में
हम Affiliate Marketing के बारे में जानेंगे। वैसे तो online अपने ब्लॉग से
पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। जैसे कि Advertising, Services provide करना, किसी चीज़ को बेचना आदि। पर आज जिस तरीके की बात
हम करने जा रहें है वह सबसे अधिक कमाई का बढ़िया जरिया माना जाता है। उस तरीके का
नाम है Affiliate
Marketing।
Affiliate Marketing क्या है ?
Affiliate Marketing,
marketing का एक ऐसा तरीका है, जिसमे कोई
व्यक्ति अपने किसी source, जैसे कि ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा, किसी अन्य
कंपनी या organization के products को प्रमोट
करता है या recommend करता है। इसके बदले में वह कंपनी या आर्गेनाईजेशन
उस व्यक्ति को कुछ commission देती है। अलग-अलग products के हिसाब से
अलग-अलग commission होती है। यह commission sale का कुछ
प्रतिशत हिस्सा भी हो सकती है या कुछ निश्चित राशी भी। यह products कुछ भी हो
सकते हैं, web hosting से लेकर कपड़ों या electronics तक।
Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?
![]() |
| https://dhumil07.blogspot.com |
जो
company या
organization अपने
products प्रमोट
करना चाहती है, वह
अपना Affiliate Program offer करती
है। अब कोई अन्य व्यक्ति जैसे कोई ब्लॉग या वेबसाइट owner उस program को join करता है, तो company या organization उसे अपने ब्लॉग या
वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए कोई बैनर या लिंक आदि देती है। अब
अगले कदम में वह व्यक्ति अपने blog या
website पर
उस लिंक या बैनर को अलग-अलग प्रकार से लगता है। अब उस वयक्ति के ब्लॉग या वेबसाइट
पर बहुत से visitors आते
हैं। जब कोई visitor उस
लिंक या बैनर पर click करके
affiliate program offer करने
वाली कंपनी या organization की
वेबसाइट पर पहुँचता है और कोई चीज़ खरीदता है या किसी service के लिए sign up करता है तो उसके बदले में वह
कंपनी या organization उसे
commission देती
है।
दोस्तो और Affiliate Marketing के बारे मे जान ना है तो आप मुजे कोमेट कर सकते हो
@@JAY HIND @@



No comments:
Post a Comment