Monday, October 21, 2019

What is Meaning of Blog, Blogging & Blogger in Hindi


What is Meaning of Blog, Blogging & Blogger in Hindi
तो दोस्तों, आज दुनिया पूरी तरह से डिजिटल हो चुकी है और ज्यादातर लोग इंटरनेट से जुड़े हुए है. ऐसे में कुछ लोग इंटरनेट का use केवल एंटरटेनमेंट के लिए करते है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो इंटरनेट से अच्छा-खासा पैसा कमा रहे है. ऐसा ही एक तरीका है Blogging. जी हा, Blog से आप काफी पैसे कमा सकते है. लेकिन बहूत ही कम लोग जानते होंगे कि What is meaning of Blog , Blogging & Blogger in Hindi.
जरूरी बात : आपको बता दे कि Blogging को आप पार्ट टाइम भी शुरू कर सकते है और अगर आपको job करना अच्छा नहीं लगता तो आप ब्लॉग्गिंग को full Time भी कर सकते, लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉग्गिंग की पूरी और सही जानकारी होना जरूरी है.
शयद आप नहीं जानते होंगे कि आज बड़े-बड़े Blogger एक महीने का 10-20 लाख रुपए आसानी से कमा रहे, आप भी कमा सकते है लेकिन आपको इसके लिए एक बढ़िया Plan बनाकर चलना होंगा, जिसके बारे में जानकारी हम आपको Dhumil Gyan पर provide करेंगे.
Blog बनाने से पहले आपको इनके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए,जो हम निचे बता रहे है .इसे ध्यान से समझे

What is meaning of Blog in Hindi


Blog के रिलेटेड आपको बहुत सारी जानकारी तो इंटरनेट से मिल जाएगी, लेकिन Blog कहते किसे है ? इसके बारे में आपको कोई सपष्ट उतर नहीं मिलेगा. अलग-अलग लोगो की ब्लॉग के बारे में अलग-अलग राये है और अगर आप सभी की बताई हुयी definition read करते हो, तो आप किसी एक definition पर पहुंच नहीं पायेगे. तो इसी लिए हम आपको एक example के साथ बतायेगे –  ब्लॉग क्या है !
Meaning of Blog : ब्लॉग एक ऐसा साधन है जिसके जरिये हम information को लोगो तक पहुंचाते हैं और इसे हर रोज update करते है. ये  information कई तरह की जैसे personal, career और आपकी knowledge के रिलेटेड हो सकती है. इसको हम example के जरिये और आसानी से समझने की कोशिश करते है .
लेकिन,
Blog और what up में सिर्फ इतना ही फर्क होता है कि what up अपने दोस्तो तक होती है और blog को हम ऑनलाइन पब्लिश कर देते है.
Blog के रिलेटेड कुछ ओर भी चीजे है जिसके बारे में हम निचे जानेगे जैसे :-
  • Blog Post
  • Blogging
  • Blogger

Blog Post क्या है ?

जैसे हम अपनी what up में हर रोज नई बात लिखते है, बिलकुल वैसे ही Blog Post भी Blog का new पेज होता है जिसमे हम कोई नई  जानकारी add करते है. एक Blog कई Blog posts का combination होता है.
Example : जैसे https://dhumil07.blogspot.com  मेरे इस blog का नाम है और जो आप पढ़ रहे हो ये एक blog post है. ऐसी और भी बहूत सारी पोस्ट जैसे  ये सभी blog post कहलाती है. आपको ये तो पता चल गया होगा कि What is meaning of Blog Post. तो चलिए अब बात करते है Blogging क्या है.

Meaning of Blogging 

तो अब बात करते है Blogging क्या है? जैसे मैंने आपको पहले ही बताया है कि ब्लॉग की मदद से हम information को लोगो तक पहुंचाते है. उस blog को create करने से लेकर पब्लिश करने तक के पुरे Process कोBlogging कहा जाता है.अगर आप भी blogging करते हो जानिके ब्लॉग पब्लिश करते हो तो आप भी ब्लॉगर कहलायेगे.

Blog और Website में क्या फर्क है ?

यहाँ पर आपके मन में एक सवाल आता होगा कि ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है, क्योकि दोनों दिखने में तो एक जैसे होते है. ! तो इस सवाल के जवाब में, मैं आपको निचे कुछ point बता रहा हूँ, जिस से आपके doubts clear हो जायेगे कि Blog और Website में क्या अंतर है….
Blog :-
  1. Blog का use किसी information को शेयर करने के लिए किया जाता है.
  2. Blog को हम बार-बार update करते है.
  3. Blog को एक व्यक्ति या small group के दुयारा manage किया जाता है.
Website :-
  1. Website का use किसी प्रोडक्ट को बेचने या Business को प्रमोट करने के लिए किया जाता है.
  2. Website को हम बार-बार update नहीं करते.
  3. Website को किसी कंपनी के दुआरा manage किया जाता है.
हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट What is meaning of Blog , Blogging & Blogger in Hindi अच्छी लगी होगी. अगर आपका इसके रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है 

@@JAY HIND@@





1 comment: