Tuesday, October 22, 2019

SEO क्या है(WHAT IS SEO IN HINDI),कैसे करें और क्यों जरुरी है – पूरी जानकारी



  • SEO क्या है 

     SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (search engine optimization) हैSEO एक process है जिसके जरिये हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर ला सकते हैं, जिससे वेबसाइट या ब्लॉग का ट्रैफिक increase होता है | और आप सभी ये तो जानते ही होंगे की किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ट्रैफिक आना कितना इम्पोर्टेन्ट है | बिना ट्रैफिक के आपके ब्लॉग या वेबसाइट का कोई मतलब ही नही है 

  • सर्च इंजन क्या है
सर्च इंजन एक डायरेक्टरी की तरह होता है जहाँ हम अपनी कोई भी query सर्च करते हैं और हमे अपने query से related answer मिलते हैं| इन्टरनेट की दुनिया मे गूगल और Bing दो सबसे बड़े सर्च इंजन हैं और सबसे ज्यादा लोग Google पर ही अपनी query सर्च करते हैं

  • SEO क्यों जरुरी है 
आज का समय जब इन्टरनेट का हो गया है जहाँ लाखों -करोड़ों लोग अपने query को लेकर गूगल पर सर्च करते रहते हैं तो ऐसे समय में वो लोग जो ऑनलाइन अपना कोई बिज़नस करते हैं उनके लिए seo करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के टॉप पर लाने की बहुत ज्यादा जरूरत है |
इसलिए SEO एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट रोल play करता है आपके ऑनलाइन बिज़नस की growth में | क्या और भी फैक्टर हैं जो की ये बताते हैं की SEO आपके ऑनलाइन बिज़नस के लिए बेहद जरुरी है उनको मै आपको नीचे पॉइंट्स के जरिये बता रहा हूँ |

पहली बात तो ये है की गूगल या किसी भी सर्च इंजन में जितने भी लोग अपनी क्वेरी से रिलेटेड सर्च करते हैं तो उनमे से 65% लोग तो सिर्फ पहले 5 रिजल्ट पर ही क्लिक कर देते हैं तो इसलिए भी अगर आपको गूगल का जरिये ट्रैफिक चाहिए तो आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के टॉप 5 रिजल्ट में show करवाना पड़ेगा जिसमे आपकी मदद सिर्फ और सिर्फ SEO ही कर सकता है |

SEO कितने प्रकार के होते हैं


अब आपने ये तो समझ लिया की SEO क्या है और SEO क्यों जरुरी है अब हम seo कितने प्रकार के होते हैं ये जानने वाले हैं | SEO basically दो प्रकार के होते हैं on page seo और off page seo




on page seo



On page SEO के जरिये हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर ही कुछ ऐसे जरुरी changes करते हैं की जिससे हमारा ब्लॉग का आर्टिकल या वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज के फर्स्ट पोजीशन पर आ जाये

  • Blog ki loading speed
  • ब्लॉग का डिजाईन
  • Title Tag or Meta Description
  • पोस्ट का URL
  • High-क्वालिटी कंटेंट
  • Quality content 
  • टेक्निकल SEO  

OFF page SEO






SEO का दूसरा प्रकार होता है OFF page SEO जिसमे आप अपने ब्लॉग को आउटसाइड तरीके से प्रमोट करते हो | मतलब की आप अपने ब्लॉग के अन्दर कुछ नही करते हो बल्कि अपने ब्लॉग के लिंक को बाकि ब्लॉग पर प्लेस करने का प्रयास करते हो और वो ऐसे ब्लॉग पर जो आपके टॉपिक से रिलेटेड होते हैं और उनकी value गूगल पर काफी अच्छी होती है | इस process को हम normally Backlink कहते हैं |
Back link भी on page SEO के बराबर ही इम्पोर्टेन्ट होता है आपके ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर फर्स्ट पेज पर रैंक कराने के लिए |
Back link तब बहुत important हो जाता है जब आपने जिस टॉपिक के बारे मे पोस्ट लिखा उसी टॉपिक के बारे मे already क्वालिटी पोस्ट गूगल पर मौजूद है तो इस केस मे गूगल के क्रॉलर उसी पोस्ट को ऊपर रैंक करते हैं जिनके पास Quality back link होता है |
 2019 मे या इसके बाद भी अब हमे सिर्फ Quality back link बनाने पर ही फोकस करना चहिये तभी हम गूगल के फर्स्ट पेज के फर्स्ट पोजीशन पर आ सकते हैं|



No comments:

Post a Comment