Saturday, October 26, 2019

Happy Diwali 2019

@@ Dhumil Gyan @@




@@ Dhumil Gyan @@
दीपावली के त्योहार को मनाने के मुख्यतः दो कारण हैं। पहला, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार लंकापति रावण का वध कर भगवान राम, भाई लक्ष्मण व पत्नी सीता के साथ अपने राज्य अयोध्या वापस लौटे थे। पुष्पक विमान से रात के अंधेरे में अयोध्या पहुंचे राम के स्वागत के लिए अयोध्यावासियों ने घर के बाहर दिए जलाए और रौशनी कर विमान को यथास्थान उतरने की राह दिखाई। कालांतर में यह उस घटना को याद करने और खुशी मनाने की परंपरा के तौर पर प्रचलित हुआ।


@@ Dhumil Gyan @@
दूसरा कारण, धन, सुख और समृद्धि की देवी लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की पूजा अर्चना कर धनार्जन व लाभ की कामना करना है। आश्चर्य की बात यह है कि आज दीपावली के पहले कारण की चर्चा बहुत कम होती है। नन्हें मुन्ने स्कूली छात्रों सहित किसी से भी यदि दीपावली के पर्व को मनाने का कारण पूछो तो वह धन, सुख और समृद्धि के लिए लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की पूजा अर्चना को ही इसका कारण बताता है। हालांकि भगवान राम के अयोध्या लौटने की घटना वाले प्रसंग की चर्चा करने पर वे इससे अनभिज्ञता नहीं जताते। लेकिन पूजा सभी लक्ष्मी की ही करते हैं भले ही मुहूर्त देर रात ही क्यों न हो?

Thursday, October 24, 2019

Affiliate marketing in Hindi


@@ what is affiliate marketing in Hindi@@


 @@ Dhumil Gyan @@
नमस्कार, इस पोस्ट में हम Affiliate Marketing के बारे में जानेंगे। वैसे तो online अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। जैसे कि  Advertising, Services provide करना, किसी चीज़ को बेचना आदि। पर आज जिस तरीके की बात हम करने जा रहें है वह सबसे अधिक कमाई का बढ़िया जरिया माना जाता है। उस तरीके का नाम है Affiliate Marketing

Affiliate Marketing क्या है ?



Affiliate Marketing, marketing का एक ऐसा तरीका है, जिसमे कोई व्यक्ति अपने किसी source, जैसे कि ब्लॉग या वेबसाइट के द्वारा, किसी अन्य कंपनी या organization के products को प्रमोट करता है या recommend करता है। इसके बदले में वह कंपनी या आर्गेनाईजेशन उस व्यक्ति को कुछ commission देती है। अलग-अलग products के हिसाब से अलग-अलग commission होती है। यह commission sale का कुछ प्रतिशत हिस्सा भी हो सकती है या कुछ निश्चित राशी भी। यह products कुछ भी हो सकते हैं, web hosting से लेकर कपड़ों या electronics तक।

Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?


https://dhumil07.blogspot.com

जो company या organization अपने products प्रमोट करना चाहती है, वह अपना Affiliate Program offer करती है। अब कोई अन्य व्यक्ति जैसे कोई ब्लॉग या वेबसाइट owner उस program को join करता है, तो company या organization उसे अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर उनके प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए कोई बैनर या लिंक आदि देती है। अब अगले कदम में वह व्यक्ति अपने blog या website पर उस लिंक या बैनर को अलग-अलग प्रकार से लगता है। अब उस वयक्ति के ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत से visitors आते हैं। जब कोई visitor उस लिंक या बैनर पर click करके affiliate program offer करने वाली कंपनी या organization की वेबसाइट पर पहुँचता है और कोई चीज़ खरीदता है या किसी service के लिए sign up करता है तो उसके बदले में वह कंपनी या organization उसे commission देती है।

दोस्तो और Affiliate Marketing के बारे मे जान ना है तो आप मुजे कोमेट  कर सकते हो 

@@JAY HIND @@


Online Business Ideas You Can Start Today


Online Business Ideas You Can Start Today


@@Dhumil Gyan @@
एक ऑनलाइन व्यवसाय के मालिक और बनाए रखने से उद्यमियों को दुनिया में कहीं से भी पैसा कमाने की स्वतंत्रता मिलती है। यह विचार मोहक है, और पहले से कहीं अधिक संभव है, लेकिन कई उद्यमी शुरू करने के तरीके के साथ संघर्ष करते हैं। एक लाभदायक ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने में सबसे महत्वपूर्ण कदम एक व्यावसायिक विचार है जो आपके कौशल और ताकत से मेल खाता है। चाहे आप एक पूर्णकालिक उद्यमी बनना चाहते हों या केवल निष्क्रिय आय के लिए अंशकालिक व्यवसाय शुरू करने के लिए, आपके उत्पाद या सेवा को एक विशिष्ट उपभोक्ता आवश्यकता को पूरा करना चाहिए। हमने कम से कम स्टार्टअप लागत के साथ लाभदायक ज़रूरत-आधारित व्यवसायों की एक श्रृंखला संकलित की है, जिसे आप जल्द से जल्द शुरू कर सकते हैं।

@@ SEO consultant @@
यदि आप खोज इंजन के ins और बहिष्कार को जानते हैं और Google Ads और Google Analytics जैसे प्लेटफार्मों में तकनीकी कौशल रखते हैं, तो SEO सलाहकार बनना आपके लिए एक आकर्षक विकल्प हो सकता है। कई छोटे व्यवसाय के मालिकों को पता नहीं है कि उनके व्यवसाय पर खोज इंजन अनुकूलन (एसईओ) का कितना प्रभाव पड़ सकता है। अपनी वेबसाइट को बदलने और अपनी रूपांतरण दर बढ़ाने में मदद करने के लिए एसईओ की शक्ति पर उन व्यापार मालिकों को शिक्षित करके अपना ऑनलाइन परामर्श व्यवसाय शुरू करें।
आप अपने मार्केटिंग कौशल का उपयोग व्यापार मालिकों को अधिक कार्बनिक वेब ट्रैफ़िक प्राप्त करने के लिए एनालिटिक्स डेटा, रणनीतिक कीवर्ड और सामग्री संरचना का उपयोग करने के लिए दिखा सकते हैं। यदि आप SEO से अपरिचित हैं या अपने डिजिटल मार्केटिंग कौशल पर ब्रश करना चाहते हैं, तो आप Moz के Beginner's Guide to SEO का संदर्भ ले सकते हैं। ध्यान रखें कि Google के एल्गोरिदम हमेशा बदलते रहते हैं, इसलिए SEO कुछ ऐसा है जिसकी आपको इस क्षेत्र में प्रासंगिक और सफल रहने के लिए अपनी शिक्षा जारी रखने की आवश्यकता होगी।

@@jay HInd@@



Tuesday, October 22, 2019

SEO क्या है(WHAT IS SEO IN HINDI),कैसे करें और क्यों जरुरी है – पूरी जानकारी



  • SEO क्या है 

     SEO का पूरा नाम सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (search engine optimization) हैSEO एक process है जिसके जरिये हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के फर्स्ट पेज पर ला सकते हैं, जिससे वेबसाइट या ब्लॉग का ट्रैफिक increase होता है | और आप सभी ये तो जानते ही होंगे की किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ट्रैफिक आना कितना इम्पोर्टेन्ट है | बिना ट्रैफिक के आपके ब्लॉग या वेबसाइट का कोई मतलब ही नही है 

  • सर्च इंजन क्या है
सर्च इंजन एक डायरेक्टरी की तरह होता है जहाँ हम अपनी कोई भी query सर्च करते हैं और हमे अपने query से related answer मिलते हैं| इन्टरनेट की दुनिया मे गूगल और Bing दो सबसे बड़े सर्च इंजन हैं और सबसे ज्यादा लोग Google पर ही अपनी query सर्च करते हैं

  • SEO क्यों जरुरी है 
आज का समय जब इन्टरनेट का हो गया है जहाँ लाखों -करोड़ों लोग अपने query को लेकर गूगल पर सर्च करते रहते हैं तो ऐसे समय में वो लोग जो ऑनलाइन अपना कोई बिज़नस करते हैं उनके लिए seo करके अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल के टॉप पर लाने की बहुत ज्यादा जरूरत है |
इसलिए SEO एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट रोल play करता है आपके ऑनलाइन बिज़नस की growth में | क्या और भी फैक्टर हैं जो की ये बताते हैं की SEO आपके ऑनलाइन बिज़नस के लिए बेहद जरुरी है उनको मै आपको नीचे पॉइंट्स के जरिये बता रहा हूँ |

पहली बात तो ये है की गूगल या किसी भी सर्च इंजन में जितने भी लोग अपनी क्वेरी से रिलेटेड सर्च करते हैं तो उनमे से 65% लोग तो सिर्फ पहले 5 रिजल्ट पर ही क्लिक कर देते हैं तो इसलिए भी अगर आपको गूगल का जरिये ट्रैफिक चाहिए तो आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट को गूगल के टॉप 5 रिजल्ट में show करवाना पड़ेगा जिसमे आपकी मदद सिर्फ और सिर्फ SEO ही कर सकता है |

SEO कितने प्रकार के होते हैं


अब आपने ये तो समझ लिया की SEO क्या है और SEO क्यों जरुरी है अब हम seo कितने प्रकार के होते हैं ये जानने वाले हैं | SEO basically दो प्रकार के होते हैं on page seo और off page seo




on page seo



On page SEO के जरिये हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग के अंदर ही कुछ ऐसे जरुरी changes करते हैं की जिससे हमारा ब्लॉग का आर्टिकल या वेबसाइट गूगल के फर्स्ट पेज के फर्स्ट पोजीशन पर आ जाये

  • Blog ki loading speed
  • ब्लॉग का डिजाईन
  • Title Tag or Meta Description
  • पोस्ट का URL
  • High-क्वालिटी कंटेंट
  • Quality content 
  • टेक्निकल SEO  

OFF page SEO






SEO का दूसरा प्रकार होता है OFF page SEO जिसमे आप अपने ब्लॉग को आउटसाइड तरीके से प्रमोट करते हो | मतलब की आप अपने ब्लॉग के अन्दर कुछ नही करते हो बल्कि अपने ब्लॉग के लिंक को बाकि ब्लॉग पर प्लेस करने का प्रयास करते हो और वो ऐसे ब्लॉग पर जो आपके टॉपिक से रिलेटेड होते हैं और उनकी value गूगल पर काफी अच्छी होती है | इस process को हम normally Backlink कहते हैं |
Back link भी on page SEO के बराबर ही इम्पोर्टेन्ट होता है आपके ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर फर्स्ट पेज पर रैंक कराने के लिए |
Back link तब बहुत important हो जाता है जब आपने जिस टॉपिक के बारे मे पोस्ट लिखा उसी टॉपिक के बारे मे already क्वालिटी पोस्ट गूगल पर मौजूद है तो इस केस मे गूगल के क्रॉलर उसी पोस्ट को ऊपर रैंक करते हैं जिनके पास Quality back link होता है |
 2019 मे या इसके बाद भी अब हमे सिर्फ Quality back link बनाने पर ही फोकस करना चहिये तभी हम गूगल के फर्स्ट पेज के फर्स्ट पोजीशन पर आ सकते हैं|



Monday, October 21, 2019

What is Meaning of Blog, Blogging & Blogger in Hindi


What is Meaning of Blog, Blogging & Blogger in Hindi
तो दोस्तों, आज दुनिया पूरी तरह से डिजिटल हो चुकी है और ज्यादातर लोग इंटरनेट से जुड़े हुए है. ऐसे में कुछ लोग इंटरनेट का use केवल एंटरटेनमेंट के लिए करते है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो इंटरनेट से अच्छा-खासा पैसा कमा रहे है. ऐसा ही एक तरीका है Blogging. जी हा, Blog से आप काफी पैसे कमा सकते है. लेकिन बहूत ही कम लोग जानते होंगे कि What is meaning of Blog , Blogging & Blogger in Hindi.
जरूरी बात : आपको बता दे कि Blogging को आप पार्ट टाइम भी शुरू कर सकते है और अगर आपको job करना अच्छा नहीं लगता तो आप ब्लॉग्गिंग को full Time भी कर सकते, लेकिन इसके लिए आपको ब्लॉग्गिंग की पूरी और सही जानकारी होना जरूरी है.
शयद आप नहीं जानते होंगे कि आज बड़े-बड़े Blogger एक महीने का 10-20 लाख रुपए आसानी से कमा रहे, आप भी कमा सकते है लेकिन आपको इसके लिए एक बढ़िया Plan बनाकर चलना होंगा, जिसके बारे में जानकारी हम आपको Dhumil Gyan पर provide करेंगे.
Blog बनाने से पहले आपको इनके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए,जो हम निचे बता रहे है .इसे ध्यान से समझे

What is meaning of Blog in Hindi


Blog के रिलेटेड आपको बहुत सारी जानकारी तो इंटरनेट से मिल जाएगी, लेकिन Blog कहते किसे है ? इसके बारे में आपको कोई सपष्ट उतर नहीं मिलेगा. अलग-अलग लोगो की ब्लॉग के बारे में अलग-अलग राये है और अगर आप सभी की बताई हुयी definition read करते हो, तो आप किसी एक definition पर पहुंच नहीं पायेगे. तो इसी लिए हम आपको एक example के साथ बतायेगे –  ब्लॉग क्या है !
Meaning of Blog : ब्लॉग एक ऐसा साधन है जिसके जरिये हम information को लोगो तक पहुंचाते हैं और इसे हर रोज update करते है. ये  information कई तरह की जैसे personal, career और आपकी knowledge के रिलेटेड हो सकती है. इसको हम example के जरिये और आसानी से समझने की कोशिश करते है .
लेकिन,
Blog और what up में सिर्फ इतना ही फर्क होता है कि what up अपने दोस्तो तक होती है और blog को हम ऑनलाइन पब्लिश कर देते है.
Blog के रिलेटेड कुछ ओर भी चीजे है जिसके बारे में हम निचे जानेगे जैसे :-
  • Blog Post
  • Blogging
  • Blogger

Blog Post क्या है ?

जैसे हम अपनी what up में हर रोज नई बात लिखते है, बिलकुल वैसे ही Blog Post भी Blog का new पेज होता है जिसमे हम कोई नई  जानकारी add करते है. एक Blog कई Blog posts का combination होता है.
Example : जैसे https://dhumil07.blogspot.com  मेरे इस blog का नाम है और जो आप पढ़ रहे हो ये एक blog post है. ऐसी और भी बहूत सारी पोस्ट जैसे  ये सभी blog post कहलाती है. आपको ये तो पता चल गया होगा कि What is meaning of Blog Post. तो चलिए अब बात करते है Blogging क्या है.

Meaning of Blogging 

तो अब बात करते है Blogging क्या है? जैसे मैंने आपको पहले ही बताया है कि ब्लॉग की मदद से हम information को लोगो तक पहुंचाते है. उस blog को create करने से लेकर पब्लिश करने तक के पुरे Process कोBlogging कहा जाता है.अगर आप भी blogging करते हो जानिके ब्लॉग पब्लिश करते हो तो आप भी ब्लॉगर कहलायेगे.

Blog और Website में क्या फर्क है ?

यहाँ पर आपके मन में एक सवाल आता होगा कि ब्लॉग और वेबसाइट में क्या अंतर है, क्योकि दोनों दिखने में तो एक जैसे होते है. ! तो इस सवाल के जवाब में, मैं आपको निचे कुछ point बता रहा हूँ, जिस से आपके doubts clear हो जायेगे कि Blog और Website में क्या अंतर है….
Blog :-
  1. Blog का use किसी information को शेयर करने के लिए किया जाता है.
  2. Blog को हम बार-बार update करते है.
  3. Blog को एक व्यक्ति या small group के दुयारा manage किया जाता है.
Website :-
  1. Website का use किसी प्रोडक्ट को बेचने या Business को प्रमोट करने के लिए किया जाता है.
  2. Website को हम बार-बार update नहीं करते.
  3. Website को किसी कंपनी के दुआरा manage किया जाता है.
हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारी पोस्ट What is meaning of Blog , Blogging & Blogger in Hindi अच्छी लगी होगी. अगर आपका इसके रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है 

@@JAY HIND@@